यात्री बस में आग लगने से 11 की मौत, मृतकों में 8 बच्चे शामिल

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार नूरीबाद के उपाधीक्षक (डीएसपी) वाजिद थाहीम ने बुधवार को हुई इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बस से 11 शव निकाले गए है

  •  
  • Publish Date - October 13, 2022 / 10:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

pakistan sindh 11 killed in passenger bus fire: सिंध 13 अक्टूबर। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जमशोरो जिले में नूरीबाद के पास यात्री बस में आग लगने से आठ बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हुए हैं। डॉन न्यूज ने पुलिस के हवाले से इस घटना की जानकारी दी है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार नूरीबाद के उपाधीक्षक (डीएसपी) वाजिद थाहीम ने बुधवार को हुई इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बस से 11 शव निकाले गए है जिनमें से आठ बच्चों, एक महिला और दो पुरूषों शव के शामिल है। उन्होंने बताया कि ये लोग मुगैरी समुदाय से है और कराची से खैरपुर नाथन शाह लौट रहे थे।

read more: Karva Chauth 2022 Muhurat: सिर्फ डेढ़ घंटे तक रहेगा मुहूर्त, जानिए किस समय निकलेगा चांद

रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि आग कोच की वातानुकूलित प्रणाली में खराबी के कारण लगी। उन्होंने कहा कि शवों और घायल लोगों को लियाकत यूनिवर्सिटी अस्पताल जमशोरो ले जाया गया है।
इस बीच स्वयंसेवक भी बचाव और राहत कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

read more:  खुद को किया आग के हवाले और लगा दी छत से छलांग, लोगों ने बताई मौत की ये वजह

सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने जमशोरो के उपायुक्त को तुरंत एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचने तथा घायलों को हर संभव सहायता मुहैया कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने घटना की जांच रिपोर्ट तलब की हैं।