खुद को किया आग के हवाले और लगा दी छत से छलांग, लोगों ने बताई मौत की ये वजह
He set himself on fire and jumped from the roof, people told suicide by fire खुद को किया आग के हवाले और लगा दी छत से छलांग
suicide by fire: बालोद: एक महिला अपना पूरा जीवन समर्पित कर अपने परिवार की देख रेख करती है। निश्वार्थ भाव से वो हर पल परिवालों की राजी खुशी के लिए काम करती रहती हैं। लेकिन ऐसी क्या घटनाऐं हुई कि एक महिला फांसी और आग तक पहुंच रही हैं। जी हां इसी तरह दिल दहला देने वाली घटना छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से सामने आई हैं। जहां एक महिला खुद पर आग लगा कर छत से छलांग लगा दी। जिसकी वजह से उसकी जान चली गई। पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही हैं, लेकिन महिला के इस आत्मघाती कदम उठाने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई हैं। लोगों की माने तो महिला दिमागी रुप से बीमार थी। जिसके कारण उसने ऐसा कदम उठाया है। लेकिन पुलिस अभी भी मामले के तह तक जाने की बात कह रही हैं। घटना बालोद जिले के कंवर की है। जहां से इस तरह की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। मृतिका के परिजनों को पुलिस की निष्पक्ष जांच का इंतेजार हैं। जिसके बाद ही वो महिला के मानसिक बीमार होने की बात को स्वीकार करेंगें।IBC24 की खबरे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Read More: नहीं होगी मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं, ये बड़ी वजह आ रही सामने…

Facebook



