गाजा में इजराइल की गोलाबारी में दो बच्चों सहित 11 फलस्तीनी मारे गए
गाजा में इजराइल की गोलाबारी में दो बच्चों सहित 11 फलस्तीनी मारे गए
काहिरा, 21 जनवरी (एपी) इजराइली सेना की गोलाबारी में बुधवार को गाजा में विभिन्न जगहों पर कम से कम 11 फलस्तीनी मारे गए। गाजा के अस्पतालों ने यह जानकारी दी।
इजराइली सेना ने इन घटनाओं पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की।
मृतकों में दो बच्चे, तीन पत्रकार और एक महिला शामिल थीं। दो बच्चों की मौत अलग अलग घटनाओं में हुई।
मध्य शहर दीर अल-बलाह के अल-अक्सा अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि इजराइली ड्रोन ने मध्य बुरेज शरणार्थी शिविर के पूर्वी हिस्से में निशाना बनाया जिसमें कुछ लोगों की मौत हुई। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि क्या वे लोग इजराइल के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में घुस गए थे।
बुधवार को मध्य शहर ज़हरा पर हुए एक इजराइली हमले में एक वाहन को निशाना बनाया गया, जिसमें तीन फलस्तीनी पत्रकार सवार थे। ये पत्रकार मिस्र सरकार की एक समिति द्वारा संचालित विस्थापन शिविर पर रिपोर्ट तैयार कर रहे थे।
समिति के प्रवक्ता मोहम्मद मंसूर ने दो पत्रकारों के शवों को गाजा शहर के शिफा अस्पताल ले जाया गया, जबकि तीसरे शव को अल-अक्सा अस्पताल ले जाया गया।
अल-अक्सा अस्पताल के अनुसार एक अलग हमले में जहां शवों को ले जाया गया था, बुरेज शिविर पर गोलाबारी में तीन लोग मारे गए।
एपी आशीष माधव
माधव


Facebook


