महामारी के पहले 14 महीनों के दौरान 1,19,000 भारतीय बच्चों ने माता-पिता, अभिभावकों को खोया: रिपोर्ट | 1,19,000 Indian children lose parents, parents during first 14 months of epidemic: Report

महामारी के पहले 14 महीनों के दौरान 1,19,000 भारतीय बच्चों ने माता-पिता, अभिभावकों को खोया: रिपोर्ट

महामारी के पहले 14 महीनों के दौरान 1,19,000 भारतीय बच्चों ने माता-पिता, अभिभावकों को खोया: रिपोर्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : July 21, 2021/4:08 am IST

वाशिंगटन, 21 जुलाई (भाषा) कोरोना वायरस महामारी के पहले 14 महीनों के दौरान भारत के 1,19,000 बच्चों समेत 21 देशों में 15 लाख से अधिक बच्चों ने संक्रमण के कारण अपने माता-पिता या उन अभिभावकों को खो दिया जो उनकी देखभाल करते थे।

पढ़ें- रिजर्व बैंक में निकली भर्ती.. 1000 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से सैलरी.. जल्द करें आवेदन

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑन ड्रग एब्यूज (एनआईडीए) और नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ हेल्थ (एनआईएच) के अध्ययन में कहा गया है कि भारत में 25,500 बच्चों ने कोविड-19 के कारण अपनी मां को खो दिया जबकि 90,751 बच्चों ने अपने पिता को और 12 बच्चों ने माता-पिता दोनों को खो दिया।

पढ़ें- पूर्व CM रमन सिंह ने सरकार पर कसा तंज, कहा- युवाओं …

इस अध्ययन के आकलन के अनुसार, दुनियाभर में 11,34,000 बच्चों ने अपने माता-पिता या संरक्षक दादा-दादी/नाना-नानी को कोविड-19 के कारण खो दिया। इनमें से 10,42,000 बच्चों ने अपनी मां, पिता या दोनों को खो दिया। ज्यादातर बच्चों ने माता-पिता में से किसी एक को गंवाया है।

पढ़ें- Raj Kundra Pornography case Update : राज कुंद्रा कै…

एआईएच ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि कुल मिलाकर 15,62,000 बच्चों ने माता-पिता में से कम से कम एक या देखभाल करने वाले लोगों में से किसी एक को या अपने साथ रह रहे दादा-दादी/नाना-नानी (या अन्य बुजुर्ग रिश्तेदार) को खो दिया।

 

 

 
Flowers