पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत
Modified Date: December 31, 2024 / 01:14 pm IST
Published Date: December 31, 2024 1:14 pm IST

कराची (पाकिस्तान), 31 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस के ट्रेलर से टकरा जाने से एक ही परिवार के आठ सदस्यों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई।

हैदराबाद प्रांत के उपायुक्त अर्सलान सलीम ने बताया कि सोमवार रात मोरो के पास यह दुर्घटना हुई, जब बस हैदराबाद से बारातियों को लेकर लौट रही थी।

उन्होंने कहा, ‘‘बारातियों में लगभग 20 लोग थे और 12 लोग मारे गए।’’

 ⁠

दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हुई एक युवती ने मंगलवार सुबह कराची के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।

सलीम ने बताया कि मृतकों में आठ लोग एक प्रमुख डॉक्टर के परिवार से थे।

मोरो सरकारी अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि घायलों में से पांच की हालत गंभीर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए नवाबशाह और कराची ले जाया गया है।

बस को टक्कर मारने वाले ट्रेलर का चालक घटनास्थल से फरार हो गया।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश


लेखक के बारे में