इस्लामिक स्टेट समूह के 120 सदस्य झड़पों के बीच जेल से फरार हुए: सीरियाई गृह मंत्रालय
इस्लामिक स्टेट समूह के 120 सदस्य झड़पों के बीच जेल से फरार हुए: सीरियाई गृह मंत्रालय
रक्का (सीरिया), 20 जनवरी (एपी) सीरिया के गृह मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि सरकारी बलों और जेल की रखवाली करने वाले कुर्दों के नेतृत्व वाले बल ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज’ के बीच हुई झड़प के बीच उत्तर-पूर्वी सीरिया की एक जेल से इस्लामिक स्टेट के 120 सदस्य फरार हो गए।
बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने फरार हुए 81 कैदियों को फिर से पकड़ लिया है, ‘जबकि बाकी कैदियों का पता लगाने और उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के लिए गहन सुरक्षा प्रयास जारी हैं।’
शद्दादेह शहर की एक जेल से कैदियों के भागने की घटना को लेकर एसडीएफ और सरकार ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं, जबकि दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम समझौता टूट चुका है।
एसडीएफ ने मंगलवार को ही ‘दमिश्क से जुड़े गुटों’ पर रक्का शहर के पास अल-अक्तान जेल में पानी की आपूर्ति बंद करने का आरोप लगाया और इसे ‘मानवीय मानकों का घोर उल्लंघन’ बताया।
सीरिया में आईएस से लड़ने वाले अमेरिका समर्थित मुख्य बल एसडीएफ उत्तर-पूर्वी सीरिया में 10 से अधिक जेलों को नियंत्रित करता है, जिनमें लगभग 9,000 आईएस सदस्यों को वर्षों से बिना मुकदमे चलाए रखा गया है।
माना जाता है कि इनमें से कई गिरफ्तार चरमपंथियों ने जून 2014 में सीरिया और इराक के बड़े हिस्सों पर आईएस द्वारा खिलाफत की घोषणा के बाद सीरिया और इराक में अत्याचार किए थे।
आईएस को 2017 में इराक में और दो साल बाद सीरिया में पराजित कर दिया गया था, लेकिन समूह के सदस्य अब भी दोनों देशों में घातक हमले करते हैं।
रविवार को घोषित एक समझौते के तहत सरकारी बलों को एसडीएफ से जेलों का नियंत्रण अपने हाथ में लेना था, लेकिन यह हस्तांतरण सुचारू रूप से नहीं हुआ।
एपी
शुभम जोहेब
जोहेब


Facebook


