पेशावर, 14 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग अभियानों में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 13 आतंकवादियों को मार गिराया। सेना की मीडिया शाखा ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
खुफिया जानकारी के आधार पर मोहमंद और बन्नू जिलों में ये अभियान चलाए गए।
बयान में कहा गया, ‘‘12-13 दिसंबर को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में टीटीपी के 13 आतंकियों को मार गिराया गया।’’
मोहमंद जिले में चलाए गए अभियान में सुरक्षा बलों ने सात आतंकवादियों को मार गिराया। बन्नू जिले में चलाए गए अभियान में छह आतंकवादी मारे गए।
भाषा शफीक नरेश
नरेश