प्रकृति ने ढाया कहर ! बाढ़ की चपेट में आने से 14 लोगों की मौत, हजारों लोग हुए बेघर…

प्रकृति ने ढाया कहर ! बाढ़ की चपेट में आने से 14 लोगों की मौत : 14 people died due to flood, thousands of people became homeless...

प्रकृति ने ढाया कहर ! बाढ़ की चपेट में आने से 14 लोगों की मौत, हजारों लोग हुए बेघर…
Modified Date: March 15, 2023 / 11:39 pm IST
Published Date: March 15, 2023 10:34 pm IST

अंकारा । 14 killed, five missing in Floods in Turkey  तुर्किये के दो प्रांतों में मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। आंतरिक मामलों के मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा कि तीन स्थानों पर लापता पांच लोगों की तलाश में बचाव दल जुटे हुए हैं। सोयलू ने कहा कि दक्षिणपूर्व प्रांत सानलिउरफा में बाढ़ से 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि पड़ोसी आदियामन प्रांत में दो लोग मारे गए हैं। स्थानीय टेलीविजन की खबर के अनुसार, अदियामन में भूकंप में जीवित बचे एक परिवार के शिविर में पानी भर जाने से पीड़ित डूब गए।

यह भी पढ़े :  WPL 2023 : WPL में RCB की पहली जीत,यूपी वॉरियर्स को पांच विकेट से हराया…. 

14 killed, five missing in Floods in Turkey  पड़ोसी सानलिउरफा प्रांत के गवर्नर सालिह अहान ने स्थानीय टेलीविजन को बताया कि उनके क्षेत्र में बाढ़ से चार लोगों की मौत हो गई। बाद में बचावकर्मियों को सानलिउरफा में एक अपार्टमेंट के अंदर पांच सीरियाई नागरिकों के शव मिले और एक गाड़ी के अंदर दो अन्य शव बरामद किए गए। सानलिउरफा के टेलीविजन द्वारा जारी एक वीडियों में बाढ़ के पानी से लबालब सड़के और पानी में कारें बहती हुई दिख रही हैं। साथ ही, अंडरपास से एक व्यक्ति को बचाया जा रहा है।

 ⁠

यह भी पढ़े :  Narco Test in AIIMS Raipur : दूसरे राज्यों पर नहीं रहना होगा निर्भर, अब रायपुर AIIMS में होगा नार्को टेस्ट, मंगवाई गई मशीने 

14 killed, five missing in Floods in Turkey  स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार, कई लोगों को पानी से भरे शिविर से निकाला गया। इन शिविरों में भूकंप में बचे लोग शरण लिए हुए थे। मरीजों को भी अस्पताल से बाहर निकाला गया। तुर्किये की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि दोनों प्रांतों में से प्रत्येक में बचाव अभियान में एक दर्जन से अधिक गोताखोर लगे हुए हैं। पिछले महीने इन दोनों प्रांत में भूंकप से कई लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग बेघर हो गए थे।

यह भी पढ़े :  मूंछों पर ताव, बालों पर दांव, शपथ वाला चुनाव 


लेखक के बारे में