बड़ी खबर! दो आतंकी हमले में 14 लोगों की मौत, सेना के 8 जवान भी शामिल, कई का अपहरण भी किया
सूत्रों ने एजेंसी को बताया कि हथियारों से लैस आतंकियों ने सोमवार तड़के एक गांव पर हमला बोल दिया। स्थानीय सूत्र ने भी हमले की पुष्टि की है। मारोय के अलग-अलग हिस्सों में 6 नागरिक मारे गए हैं।
terrorist attacks in Burkina Faso: नईदिल्ली। पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में हुए दो बड़े आतंकी हमलों में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतकों में सेना के 8 जवान भी शामिल हैं। सुरक्षा और स्थानीय सूत्रों में हमले के बारे में जानकारी दी है। सूत्रों ने एजेंसी को बताया कि हथियारों से लैस आतंकियों ने सोमवार तड़के एक गांव पर हमला बोल दिया। स्थानीय सूत्र ने भी हमले की पुष्टि की है। मारोय के अलग-अलग हिस्सों में 6 नागरिक मारे गए हैं।
अपहरण के बाद की हत्या
पीड़ितों में से एक के रिश्तेदार ने एजेंसी को बताया कि आतंकवादियों ने सलमोसी-मरकोय सड़क पर तीन युवकों का अपहरण कर लिया। तीनों युवक बाद में मृत पाए गए। पीड़ित ने कहा, ‘आतंकियों ने कई लोगों का अपहरण कर लिया और अपने वाहन में ले गए।’
terrorist attacks in Burkina Faso: दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक बुर्किना फासो पिछले लगभग सात सालों से जिहादी हमलों से जूझ रहा है। इस दौरान हजारों नागरिक और सुरक्षाबल मारे गए हैं, जबकि 20 लाख लोग पलायन कर चुके हैं।
read more: आज के दिन इस विधि से करें गणेश जी की पूजा, कदम चूमेगी सफलता
read more: माता-पिता और दादी को बेटे ने उतारा मौत के घाट, फिर बहन के साथ किया ये काम, वारदात से फैली सनसनी

Facebook



