15 killed 40 injured in Somalia bomb attack: मोगादिशु,। सोमालिया के बेलेडवेयने शहर में शनिवार को एक सुरक्षा जांच चौकी के पास विस्फोटकों से लदे वाहन में जबर्दस्त धमाका होने से कम से कम 15 लोगों की जान चली गयी जबकि 40 अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
हिर्शाबेले प्रांत के मानवतावादी और आपदा प्रबंधन मंत्रालय के महानिदेशक अब्दीफतह मोहम्मद युसुफ ने इन मौतों की पुष्टि की है।
उन्होंने कहा, ‘‘20 घायलों को बेलेडवेयने के अस्पतालों में भर्ती कराया गया जबकि 20 अन्य घायलों की हालत नाजुक है तथा उन्हें बेहतर इलाज के वास्ते विमान से मोगादिशु ले जाने का अनुरोध किया गया है।’’
हिर्शाबेले एक प्रांत है जिसमें बेलेडवेयने शहर है और यह शहर हिरन क्षेत्र की राजधानी है।
सोशल मीडिया में आयी तस्वीरों में घटनास्थल से काला धुंआ उठता तथा क्षतिग्रस्त एक ट्रक जलता नजर नजर आ रहा है ।
बेलेडवेयने जनरल अस्पताल के निदेशक डॉ. सुलेयमान आब्दी अली ने बताया कि उनके अस्पताल में 10 शव लाये गये।
PM Modi In Dubai: दुबई में PM मोदी के भव्य…
2 hours agoप्रचंड को दुबई ले जा रहे विमान ने समय से…
8 hours agoभारत ने हानि और क्षति कोष के संचालन को लेकर…
8 hours ago