Somalia Bomb attack: बड़ी खबर! बम हमले में 15 की मौत, 40 घायल |

Somalia Bomb attack: बड़ी खबर! बम हमले में 15 की मौत, 40 घायल

सोशल मीडिया में आयी तस्वीरों में घटनास्थल से काला धुंआ उठता तथा क्षतिग्रस्त एक ट्रक जलता नजर नजर आ रहा है ।

Edited By :   September 23, 2023 / 09:51 PM IST

15 killed 40 injured in Somalia bomb attack: मोगादिशु,। सोमालिया के बेलेडवेयने शहर में शनिवार को एक सुरक्षा जांच चौकी के पास विस्फोटकों से लदे वाहन में जबर्दस्त धमाका होने से कम से कम 15 लोगों की जान चली गयी जबकि 40 अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हिर्शाबेले प्रांत के मानवतावादी और आपदा प्रबंधन मंत्रालय के महानिदेशक अब्दीफतह मोहम्मद युसुफ ने इन मौतों की पुष्टि की है।

read more:  MP Assembly Elections : सनातन पर रामभद्राचार्य की दो टूक…! NDA-INDIA नहीं बल्कि इन दो मुद्दों पर होगा अगला चुनाव, उदयनिधि को लेकर कही ये बात 

उन्होंने कहा, ‘‘20 घायलों को बेलेडवेयने के अस्पतालों में भर्ती कराया गया जबकि 20 अन्य घायलों की हालत नाजुक है तथा उन्हें बेहतर इलाज के वास्ते विमान से मोगादिशु ले जाने का अनुरोध किया गया है।’’

हिर्शाबेले एक प्रांत है जिसमें बेलेडवेयने शहर है और यह शहर हिरन क्षेत्र की राजधानी है।

read more: CG News: सीएम भूपेश कल कोण्डागांव जिले को देंगे बड़ी सौगात, 403 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

सोशल मीडिया में आयी तस्वीरों में घटनास्थल से काला धुंआ उठता तथा क्षतिग्रस्त एक ट्रक जलता नजर नजर आ रहा है ।

बेलेडवेयने जनरल अस्पताल के निदेशक डॉ. सुलेयमान आब्दी अली ने बताया कि उनके अस्पताल में 10 शव लाये गये।