यहां ट्रक और बस में हुई जोरदार भिड़त, 15 लोगों की मौत और कई घायल

ट्रक और बस में हुई जोरदार भिड़त, 15 लोगों की मौत एंव कई घायल:15 people died in a fierce collision between a truck and a bus

यहां ट्रक और बस में हुई जोरदार भिड़त, 15 लोगों की मौत और कई घायल

Loan waived off to the farmers of Datia

Modified Date: June 7, 2023 / 06:34 pm IST
Published Date: June 7, 2023 6:10 pm IST

15 people died in a fierce collision between a truck and a bus : ढाका। बांग्लादेश में बुधवार को एक ट्रक ने पिकअप वैन को टक्कर मार दी। दुर्घटना में कम से कम 15 मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जानकारी अनुसार, सुबह करीब साढ़े पांच बजे बालू से भरे ट्रक ने 25-30 मजदूरों को लेकर सिलहट केमें दक्षिण सुरमा उपजिला के कुतुबपुर जा रही पिकअप वैन को टक्कर मार दी।

read more : सहायक ग्रेड 3 और भृत्य के पद के लिए निकली भर्ती, 5वीं, 8वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर 

15 people died in a fierce collision between a truck and a bus : बचाव कार्य का नेतृत्व कर रहे उस्मानीनगर दमकल सेवा और सिविल डिफेंस के फखरूल इस्लाम के अनुसार, ट्रक चालक को नींद आने के कारण यह दुर्घटना हुई। इस्लाम ने बताया कि दुर्घटना में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं, जिनमें से 11 की मौके पर ही मौत हो गई थी। दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा, ‘‘मैंने पहले ऐसी दुर्घटना नहीं देखी है। ऐसा लगता है कि दुर्घटना के वक्त ट्रक चालक सो रहा था। ऐसा लगता है कि बालू से लदा ट्रक तेज रफ्तर से चल रहा था।’’

 ⁠

read more : Dhar news: पलक झपकते चली गई एक ही परिवार की दो मासूम बच्चियों की जान, गांव में पसरा मातम 

अखबार के अनुसार, सिलहट दमकल विभाग और सिविल डिफेंस के उपनिदेशक मोनिरूज्जमान ने कहा, ‘‘सूचना पाकर मैं मौके पर पहुंचा। सुबह सात बजे तक 11 शव बरामद हुए।’’ सिलहट मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त मसूद राणा ने कहा, ‘‘पोस्टमार्टम कराए बगैर ही पीड़त परिवारों को शव सौंपे जा रहे हैं। मरने वाले सभी लोग निर्माण क्षेत्र के मजदूर थे। वे लोग तड़के एक पिकअप वैन से उस्मानीनगर जा रहे थे।’’

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years