नौका पलटने से 17 लोगों की मौत, मरने वालों की अब तक नहीं हुई पहचान…
नौका पलटने से 17 लोगों की मौत, मरने वालों की : 17 people died due to capsizing of the boat, those who died have not been identified yet...
Journalist murder in Sehore
डैकर । पश्चिमी अफ्रीकी देश सेनेगल की राजधानी में एक नौका पलटने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी। स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। डैकर के औकम क्षेत्र की मेयर एनदेये टॉप गुये के मुताबिक, नौसेना ने सोमवार तड़के लोगों के शव बरामद किए। वॉकिंग बॉर्डर्स नामक स्पेन के एक सहायता समूह के मुताबिक, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि नौका पर सवार लोगों की राष्ट्रीयता क्या थी और वे कहां जा रहे थे। अटलांटिक प्रवासन मार्ग दुनिया के सबसे घातक मार्गों में से एक है, जिसमें 2023 की पहली छमाही में लगभग 800 लोगों की मौत हो गयी, या लापता हुए हैं।
यह भी पढ़े : टीम इंडिया के कप्तान पर दो मैचों के लिए लग सकता है बैन? BCCI लेगी फैसला, जानें आखिर क्या है वजह…


Facebook


