तुर्किये में केबल कार में फंसे 174 लोगों को बचाया गया |

तुर्किये में केबल कार में फंसे 174 लोगों को बचाया गया

तुर्किये में केबल कार में फंसे 174 लोगों को बचाया गया

:   Modified Date:  April 13, 2024 / 11:42 PM IST, Published Date : April 13, 2024/11:42 pm IST

इस्तांबुल, 13 अप्रैल (एपी) तुर्किये में एक पर्वत के ऊपर केबल कार में फंसे 174 लोगों को शनिवार को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।

शुक्रवार को इस केबल कार की एक ट्रॉली खंभे से टकराकर खुल गई थी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी तथा सात अन्य घायल हो गये थे।

गृहमंत्री अली यरलिकाया ने शनिवार दोपहर ‘एक्स’ पर इस बचाव अभियान के सफलतापूर्वक पूरा होने की घोषणा की।

अधिकारियों ने बताया कि इस बचाव कार्य में 607 तलाश एवं बचावकर्मियों तथा 10 हेलीकॉप्टर लगाए गए थे। उनके अनुसार, तुर्किये की आपात कार्रवाई एजेंसी एएफएडी, तटरक्षक बल की टीम, अग्निशमन दल एवं देश के विभिन्न हिस्सों से पर्वतीय बचाव दल भी इस कार्य में शामिल थे।

शुक्रवार को अंतालया शहर के बाहर ट्यूनेकटेपे केबल कार में शाम लगभग साढ़े पांच बजे यह हादसा हुआ था। उस केबल कार में लोग फंस गये थे।

समाचार एजेंसी ‘अनादोलु’ की खबर के अनुसार इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान तुर्किये के 54 वर्षीय नागरिक के रूप में की है।

खबर के अनुसार घायलों में छह तुर्किये और एक किर्गीज नागरिक शामिल हैं। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। उन्हें तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टरों के जरिये बचाया गया।

एपी

राजकुमार दिलीप देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)