पंजाब में बस में लगी भीषण आग, 18 यात्रियों की मौत और 16 घायल, मौके पर पहुंची पुलिस

Fierce fire in bus in Punjab, 18 passengers killed and 16 injured, police reached the spot

पंजाब में बस में लगी भीषण आग, 18 यात्रियों की मौत और 16 घायल, मौके पर पहुंची पुलिस

18 passengers killed in massive bus fire in Punjab Pakistan

Modified Date: August 20, 2023 / 11:15 pm IST
Published Date: August 20, 2023 10:02 pm IST

18 passengers killed in massive bus fire in Punjab Pakistan : लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रविवार को ईंधन टैंक ले जा रही एक पिक-अप वैन से टकराने के बाद एक यात्री बस में आग लगने से महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 18 यात्रियों की मौत हो गई और 16 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि कराची से 40 यात्रियों को लेकर इस्लामाबाद जा रही बस सुबह करीब साढ़े चार बजे फैसलाबाद राजमार्ग (मोटरवे) के पिंडी भट्टियां क्षेत्र में पिक-अप वैन से टकरा गई।

read more : सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन को लेकर पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- ‘वनडे में वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे’ 

18 passengers killed in massive bus fire in Punjab Pakistan : मोटरवे पुलिस के महानिरीक्षक (आईजी) सुल्तान ख्वाजा ने कहा कि मोटरवे के पिंडी भट्टियां क्षेत्र में बस ने एक खड़ी वैन में टक्कर मार दी जो ईंधन टैंक ले जा रही थी। बस ने उसे पीछे से टक्कर मारी और दोनों वाहनों में फौरन आग लग गयी जिससे कम से कम 18 यात्रियों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि 16 अन्य घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

 

आईजी ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। बस से कूदकर बाहर निकलने वाले यात्री बच गए हैं। अन्य लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला क्योंकि दोनों वाहन आग की चपेट में आ गए थे। दोनों वाहनों के चालकों की भी मौत हो गयी है।  अभी पता नहीं चला है कि क्या बस चालक को नींद आ गयी थी या तेज गति के कारण यह हादसा हुआ।उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त डीएनए जांच के जरिए की जाएगी जिसके बाद शव उनके परिवार को सौंपे जाएंगे। पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है और संबंधित प्राधिकारियों को घायलों को बेहतर उपचार मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years