चीन के खदान में गाद भर जाने से एक खनिक की मौत, 19 फंसे

चीन के खदान में गाद भर जाने से एक खनिक की मौत, 19 फंसे

चीन के खदान में गाद भर जाने से एक खनिक की मौत, 19 फंसे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: August 14, 2021 6:49 pm IST

( के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 14 अगस्त (भाषा) उत्तर-पश्चिमी चीन के किंघाई प्रांत में शनिवार को एक कोयला खदान में गाद भर जाने से एक खनिक की मौत हो गई और 19 अन्य वहां फंस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

प्रांतीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग के अनुसार यह घटना दोपहर के करीब उस समय हुई जब 21 लोग हैबेई तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र में काम कर रहे थे। घटना के बाद दो खनिकों को बाहर निकाला गया, जिनमें से एक की मौत हो चुकी थी। वहीं अन्य श्रमिक फंसे हुए हैं।

 ⁠

सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार और बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।

भाषा स्नेहा माधव

माधव


लेखक के बारे में