कोरोना के नए Omicron वेरिएंट से 2 संक्रमित, ब्रिटेन में दोनों अपने घर पर है क्वारंटीन
2 infected with the new Omicron variant of Corona, both are in quarantine at their home in Britain

Omicron Variant latest Update : ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने शनिवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के दो मामलों की पुष्टि हुई है।
पढ़ें- बॉक्सर Mike Tyson के साथ नजर आईं अनन्या पांडे.. सोशल मीडिया में फोटो वायरल
चेम्सफोर्ड और नॉटिंघम में वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। जावेद ने कहा कि दोनों मामले एक दूसरे से जुड़े हैं और दोनों मरीज अपने-अपने घरों में क्वारंटीन में हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।
पढ़ें- राष्ट्रीय निशानेबाजी: सरबजोत ने 10 मीटर एयर पिस्टल, शिव ने जूनियर एवं युवा वर्ग में जीता स्वर्ण
WHO ने सतर्क किया
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने माना है कि नया वेरिएंट ओमीक्रोन लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। चिंता जताते हुए संगठन ने कहा है कि नया वेरिएंट तेजी से फैलने वाला है. ये काफी खतरनाक है और दोनों टीका लगा चुके लोगों में भी संक्रमण होने का पता चला है।
पढ़ें- ‘इंदौर का नाम बदलने की अटकलें बेबुनियाद, ऐसे किसी भी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही सरकार’
इतना ही नहीं इजरायल में नए वेरिएंट से संक्रमित हुए एक व्यक्ति को कोरोना टीकों के दोनों डोज के साथ तीसरी बूस्टर खुराक भी दी गई थी। वैज्ञानिक विश्लेषण कर रहे हैं और इस बात का पता लगा है कि नया वेरिएंट डेल्टा सहित किसी भी अन्य वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैल रहा है।
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, बेल्जियम, हांगकांग और इजराइल में भी नए वेरिएंट की पहचान की गई है।