Firing in Trump Rally: डोनाल्ड ट्रंप पर हमला, शूटर समेत 2 लोगों की मौत, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कह दी ये बड़ी बात…
Firing in Donald Trump Rally: डोनाल्ड ट्रंप पर हमला, शूटर समेत 2 लोगों की मौत, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- इसे अनदेखा नहीं कर सकते
Firing in Donald Trump Rally: बटलर। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में ताबड़तोड़ गोलियां चलने की बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में ट्रंप घायल हो गए हैं। वे पेन्सिलवेनिया में रैली कर रहे थे, तभी एक के बाद एक कई गोलियों की आवाज सुनाई दी। वहीं गोली चलाने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई, साथ ही एक दर्शक की भी मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति की हालत कथित तौर पर गंभीर है।
बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों से पहले शनिवार को पेंसिल्वेनिया के बटलर में डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोलीबारी की घटना से सनसनी फैल गई। घटना के बाद ट्रंप को अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट तुरंत मंच से बाहर ले गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान ऐसा लग रहा था कि उनके चेहरे पर खून लगा हुआ था। सीक्रेट सर्विस ने एक बयान जारी कर पुष्टि की कि पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं।
Firing in Donald Trump Rally: वहीं इस गोलीबारी की घटना में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि संघीय सरकार की सभी एजेंसियों ने मुझे स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दी है। मैंने डोनाल्ड से संपर्क करने की कोशिश की है, वे अपने डॉक्टरों के साथ हैं और ठीक हैं। अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। हम इसे अनदेखा नहीं कर सकते। मैं सीक्रेट सर्विस और राज्य एजेंसियों सहित सभी एजेंसियों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मूल बात यह है कि ट्रम्प की रैली बिना किसी समस्या के शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की जानी चाहिए थी। सभी को इसकी निंदा करनी चाहिए।
#WATCH रेहोबोथ बीच, डेलावेयर: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा, “संघीय सरकार की सभी एजेंसियों ने मुझे स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दी है…मैंने डोनाल्ड से संपर्क करने की कोशिश की है, वे अपने डॉक्टरों के साथ हैं और ठीक हैं…अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं… pic.twitter.com/zgLCcYJ19a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2024


Facebook


