खाद्य सहायता हासिल करने की कोशिशों में जुटे 26 फलस्तीनियों की गोलीबारी में मौत

खाद्य सहायता हासिल करने की कोशिशों में जुटे 26 फलस्तीनियों की गोलीबारी में मौत

खाद्य सहायता हासिल करने की कोशिशों में जुटे 26 फलस्तीनियों की गोलीबारी में मौत
Modified Date: August 10, 2025 / 10:08 pm IST
Published Date: August 10, 2025 10:08 pm IST

दीर अल-बलाह, 10 अगस्त (एपी) गाजा पट्टी में रविवार को खाद्य सहायता हासिल करने के लिए कतारों में खड़े 26 फलस्तीनी नागरिकों की गोलीबारी में मौत हो गई। अस्पताल के अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी।

इस बीच, हमास के कब्जे में मौजूद इजराइली बंधकों के परिजनों ने गाजा पट्टी में सैन्य अभियान तेज करने की प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की योजनाओं के खिलाफ प्रदर्शन का आह्वान किया।

गाजा पट्टी में सैन्य अभियान तेज करने की योजना को लेकर जारी आलोचनाओं के बीच नेतन्याहू के रविवार रात स्थानीय और विदेशी संवाददाताओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है। उनका संबोधन गाजा शहर पर नियंत्रण हासिल करने की इजराइल की योजना को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से बुलाई गई आपातकालीन बैठक से ठीक पहले होगा।

 ⁠

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि उनके पास गाजा पट्टी में खाद्य आपूर्ति काफिले के मार्गों और निजी सहायता वितरण केंद्रों के पास मदद की आस में कतारों में खड़े लोगों के शव लाए गए।

नासिर अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में वे 10 लोग शामिल हैं, जो नवनिर्मित मोराग कॉरिडोर के पास सहायता ट्रकों का इंतजार कर रहे थे। यह कॉरिडोर दक्षिणी शहर राफा और खान यूनिस को अलग करता है।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय और शिफा अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, उत्तरी गाजा में जिकिम क्रॉसिंग के पास खाद्य सहायता का इंतजार कर रहे छह लोग भी गोलीबारी में मारे गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मध्य गाजा में उन्होंने पहले चेतावनी स्वरूप चलाई गई गोलियों की आवाज सुनी, जिसके बाद गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (जीएचएफ) की ओर से संचालित एक खाद्य वितरण केंद्र के पास लोगों की भीड़ पर गोलीबारी की गई।

समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है कि गोलियां किसने चलाईं। हालांकि, पास के नुसरत शरणार्थी शिविर स्थित आवदा अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि इजराइली गोलीबारी में चार लोग मारे गए।

मध्य गाजा में जीएचएफ के खाद्य वितरण केंद्र से कुछ दूरी पर मदद का इंतजार कर रहे सैयद आवदा ने कहा, “पहले उन्होंने हवा में गोली चलाई, फिर वे लोगों पर गोलियां बरसाने लगे।”

नासिर अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि खान यूनिस और राफा में जीएचएफ स्थलों तक पहुंचने का प्रयास करते समय छह अन्य फलस्तीनियों की मौत हो गई।

स्थानीय अस्पतालों ने बताया कि गाजा शहर में एक बंदरगाह के पास हवाई हमले में तीन लोग, जबकि खान यूनिस में एक तंबू पर हुए हमले में चार लोग मारे गए। इजराइली सेना ने हमलों पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन हमास पर नागरिक क्षेत्रों से हमले करने का आरोप लगाया।

एपी पारुल नरेश

नरेश


लेखक के बारे में