फुटबॉल मैच में जीत का जश्न मना रहे थे खिलाड़ी, तभी अचानक होने लगी गोलियों की बारिश, 3 लोगों की मौत
फुटबॉल मैच में जीत का जश्न मना रहे थे खिलाड़ी, 3 dead and 8 injured in Mississippi school shooting after soccer match
Narmadapuram News
लेक्सिंगटन (एपी): मध्य मिसिसिपी में कम से कम दो लोगों ने सैकड़ों लोगों के एक समूह पर गोलीबारी कर दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि ये लोग खेल समाप्त होने के कई घंटे बाद स्कूल की घरेलू फुटबॉल जीत का जश्न मना रहे थे। होम्स काउंटी के शेरिफ विली मार्च ने बताया कि गोलीबारी की घटना समारोह में मौजूद कुछ लोगों के बीच झगड़े के बाद हुई। उन्होंने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि झगड़े की शुरुआत कैसे हुई।
शेरिफ ने फोन पर बताया कि लगभग 200 से 300 लोग जश्न मना रहे थे और गोलीबारी की आवाज सुनकर भागने लगे। दो मृतकों की उम्र 19 वर्ष थी और तीसरे की उम्र 25 वर्ष थी। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया।

Facebook



