सीरियल बम धमाकों में 3 की मौत, सुरक्षा एजेसियों ने शुरु की जांच

सीरियल बम धमाकों में 3 की मौत, सुरक्षा एजेसियों ने शुरु की जांच

  •  
  • Publish Date - December 15, 2019 / 12:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

काठमांडू भारत के पड़ोसी देश हुए एक नेपाल में एक बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिणी नेपाल के धनुशा जिले में शुक्रवार देर रात हुए बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई है। बम धमाके में मरने वालों में एक पुलिस अधिकारी और दो नागरिक शामिल हैं। हालांकि इस बम धमाके में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। बम धमाके के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Nepal: 3 persons, including one Police Officer and two civilians, dead in a bomb blast in Dhanusa district of southern Nepal, last night.</p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1205674688145309698?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 14, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ये भी पढ़ें- करोड़ों उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, मदर डेयरी के बाद अब अमूल ने भी बढ़…

नेपाल से पहले 52वें आसियान विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी कर रहे थाई राजधानी बैंकॉक में भी तीन अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को हुए विस्फोट में कम से कम चार लोग घायल हो गए हैं। थंग सॉन्ग होंग पुलिस स्टेशन के उप अधीक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल सुबन अथिसेट ने एफे न्यूज को बताया, पहले के दो धमाके सुबह सात बजे के आसपास सरकारी कार्यालय परिसर के बिल्डिंग बी और चेंग वाटाना रोड पर स्थित रॉयल थाई सशस्त्र बल के मुख्यालय के पास हुए।

ये भी पढ़ें- ATM क्लोनिंग कर लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले दो नाइजीरियाई नाग…

इसके ठीक एक घंटे बाद रामा 9 रोड पर एक और धमाका हुआ जिसमें दो महिलाएं घायल हो गई हैं. पुलिस ने बताया कि यह घर में निर्मित बम था और उनका ऐसा मानना है कि इसे पास के एक तकनीकि संस्थान के छात्रों ने लगाया था।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/uyR2h72ZTLg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>