पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आईईडी विस्फोट में तीन पुलिसकर्मियों की मौत, 18 घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आईईडी विस्फोट में तीन पुलिसकर्मियों की मौत, 18 घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आईईडी विस्फोट में तीन पुलिसकर्मियों की मौत, 18 घायल
Modified Date: April 15, 2025 / 04:35 pm IST
Published Date: April 15, 2025 4:35 pm IST

कराची, 15 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) की चपेट में पुलिस वाहन के आने से हुए विस्फोट में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए।

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि मस्तुंग ज़िले में ड्यूटी से वापस आ रहे बलूचिस्तान कॉन्स्टैबुलरी के एक वाहन को निशाना बनाकर यह विस्फोट किया गया।

उन्होंने बताया कि तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को क्वेटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 ⁠

बलूचिस्तान कॉन्स्टैबुलरी प्रांतीय पुलिस सेवा का हिस्सा है।

रिंद ने बताया कि बलूचिस्तान कॉन्स्टैबुलरी के ये जवान, बलूच यकजेहती समिति के नेताओं और बीएनपी-एम कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में बलूचिस्तान नेशनल पार्टी—मेंगल (बीएनपी-एम) द्वारा आयोजित धरने के लिए तैनात किए गए थे।

उल्लेखनीय है कि बलूचिस्तान प्रांत में हाल के महीनों में उग्रवादी हमलों में वृद्धि देखी गई है।

भाषा राखी पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में