पाकिस्तान में कोविड-19 के 330 नये मामले, पांच और मरीजों की मौत

पाकिस्तान में कोविड-19 के 330 नये मामले, पांच और मरीजों की मौत

पाकिस्तान में कोविड-19 के 330 नये मामले, पांच और मरीजों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: September 8, 2020 9:53 am IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, आठ सितम्बर (भाषा) पाकिस्तान में मंगलवार को कोविड-19 के 330 नये मामले सामने आये जिससे देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 299,233 हो गई। यह जानकारी आधिकारिक आंकड़े से मिली।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हो गई जिससे देश में मृतक संख्या बढ़कर 6,350 हो गई।

 ⁠

मंत्रालय ने कहा कि कुल 606 मरीजों की हालत नाजुक है। देश में अभी तक 2,86,157 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इनमें से 141 मरीज पिछले 24 घंटे में ठीक हुए हैं।

सिंध में अभी तक 1,30,807 मामले, पंजाब में 97,306, खैबर-पख्तूनख्वा में 36,663, इस्लामाबाद में 15,762, बलूचिस्तान में 13,321, गिलगित-बाल्टिस्तान में 3,041 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 2,333 मामले सामने आये हैं।

प्राधिकारियों ने अभी तक 2,802,210 जांच की हैं जिसमें से 23,521 जांच पिछले 24 घंटे में की गई हैं।

भाषा.. अमित मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में