सिंगापुर में कोविड-19 के 3,486 नये मामले, नौ मरीजों की मौत |

सिंगापुर में कोविड-19 के 3,486 नये मामले, नौ मरीजों की मौत

सिंगापुर में कोविड-19 के 3,486 नये मामले, नौ मरीजों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : October 6, 2021/10:12 am IST

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, छह अक्टूबर (भाषा) सिंगापुर में कोविड-19 के 3,486 नये मामले सामने आए हैं और बीमारी से नौ और मरीजों की मौत हुई है। संक्रमण के नये मामले में विदेशी कामगारों के लिए बने छात्रावासों में रहने वाले 713 लोग भी शामिल हैं।

मंगलवार को सामने आए मौत के मामलों में छह पुरुष और तीन महिलाएं शामिल थीं जिनकी उम्र 64 से 90 वर्ष के बीच थी। इसी के साथ सिंगापुर में कोविड-19 से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़कर 130 हो गया है।

जिन लोगों की मौत हुई उनमें से तीन लोगों को कोविड-19 रोधी टीका नहीं लगा था, जबकि दो ने टीके की एक खुराक ली थी और चार को दोनों खुराकें मिली हुईं थी। चैनल न्यूज एशिया ने बताया कि सभी को अन्य बीमारियां भी थीं।

अधिकारियों ने बताया कि एक नर्सिंग होम और श्रम प्रधान उद्योगों के प्रवासी श्रमिकों के तीन छात्रावासों की कोविड​​-19 प्रसार में सक्षम समूहों के रूप में कड़ी निगरानी की जा रही है।

यूनाइटेड मेडिकेयर सेंटर में संक्रमण का प्रसार आठ कर्मचारियों और छह निवासियों के बीच हुआ और वर्तमान में यहां 14 मामले हैं। संक्रमण के समूह वाली सूची में रखे गए छात्रावासों में एएसपीआरआई-वेस्टलाइट पापन छात्रावास, टैम्पिन छात्रावास और जुरोंग पेनजुरु छात्रावास 2 हैं।

मंगलवार तक, सिंगापुर में कोविड-19 के कुल 1,09,804 मामले दर्ज किए गए।

इस बीच, पिछले दो हफ्तों में वृद्ध देखभाल केन्द्रों में कोविड-19 के कई मामले सामने आने के बाद, स्वास्थ्य मंत्रालय ने आवासीय देखभाल घरों के दौरे को 24 अक्टूबर तक के लिए रोक दिया है।

भाषा

नेहा शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)