नेपाल में बाढ़ से 39 लोगों की मौत

नेपाल में बाढ़ से 39 लोगों की मौत

नेपाल में बाढ़ से 39 लोगों की मौत
Modified Date: September 28, 2024 / 03:25 pm IST
Published Date: September 28, 2024 3:25 pm IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 28 सितंबर (भाषा) नेपाल में लगातार बारिश के कारण आई बाढ़ से कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई। मीडिया की खबरों में शनिवार को यह जानकारी दी गई।

नेपाल के कई हिस्से शुक्रवार से हो रही बारिश से जलमग्न हो गए हैं, जिसके कारण आपदा अधिकारियों ने अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की है।

 ⁠

‘माइरिपब्लिका डॉट कॉम’ की खबर के अनुसार, काठमांडू में नौ, ललितपुर में 16, भक्तपुर में पांच, कावरेपालनचोक में तीन, पंचथर और धनकुटा में दो-दो तथा झापा और धाडिंग में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।

खबर के अनुसार, बाढ़ में कुल 11 लोग लापता हैं।

पुलिस ने बताया कि काठमांडू में 226 मकान जलमग्न हो गए हैं और प्रभावित इलाकों में नेपाल पुलिस की ओर से लगभग तीन हजार सुरक्षाकर्मियों की बचाव टीम तैनात की गई है।

भाषा

देवेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में