Pakistan Bomb Blast: जोरदार धमाके से दहला पाकिस्तान.. स्कूल बस को बनाया निशाना, इतने बच्चों की मौत, 35 से ज्यादा लोग घायल

Pakistan Bomb Blast: जोरदार धमाके से दहला पाकिस्तान.. स्कूल बस को बनाया निशाना, इतने बच्चों की मौत, 35 से ज्यादा लोग घायल

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2025 / 12:00 PM IST
,
Published Date: May 21, 2025 11:58 am IST
HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में स्कूल बस में बम विस्फोट
  • चार बच्चों की मौत, 38 लोग घायल
  • खुजदार जिले के ज़ीरो प्वाइंट के पास हुआ विस्फोट

Pakistan Bomb Blast: कराची। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आज सुबह एक स्कूल बस को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में चार बच्चों के मौत की खबर सामने आई है। वहीं, 38 अन्य घायल बताए जा रहे हैं।  ‘डॉन’ अखबार ने खुजदार के उपायुक्त यासिर इकबाल दश्ती को यह कहते हुए उद्धृत किया कि विस्फोट खुजदार जिले के ज़ीरो प्वाइंट के पास हुआ, जब बस वहां से गुजर रही थी।

Read More: MP Board Compartment Exam 2025: बोर्ड एग्जाम में फेल हुए स्टूडेंट्स के लिए दूसरा मौका.. फार्म भरने की अंतिम तिथि आज, जानें कब से शुरू होगी परीक्षाएं 

दश्ती ने बताया कि, विस्फोट में चार बच्चों की मौत हो गई जबकि 38 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नक़वी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।उन्होंने कहा, “मासूम बच्चों को निशाना बनाने वाले दरिंदों के साथ कोई रियायत नहीं बरती जानी चाहिए।”

 

पाकिस्तान में बम विस्फोट कहाँ और कब हुआ?

यह विस्फोट पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में, ज़ीरो प्वाइंट के पास आज सुबह उस समय हुआ, जब एक स्कूल बस वहाँ से गुजर रही थी।

पाकिस्तान बम विस्फोट में कितने लोगों की जान गई और कितने घायल हुए?

विस्फोट में 4 बच्चों की मौत हुई है और 38 अन्य घायल बताए जा रहे हैं।

क्या किसी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है?

फिलहाल, किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। घटना की जांच जारी है।