Libya Flood Update : प्राकृतिक आपदा का प्रकोप…! एक झटके में तबाह हुआ ये शहर, 40 हजार के करीब पहुंची मरने वालों की संख्या, घरों से मिल रहे सड़े-गले शव…
40 thousand people died due to floods in Libya: शहर का अधिकांश हिस्सा बाढ़ के पानी में डूब गया और करीब 40 हजार लोगों की जान चली गई।
40 thousand people died due to floods in Libya
40 thousand people died due to floods in Libya : कोवेंट्री। तूफान डैनियल के दौरान लीबिया में हुई भारी बारिश के कारण तटीय शहर डर्ना में दो बांध और चार पुल ढह गए, जिससे शहर का अधिकांश हिस्सा बाढ़ के पानी में डूब गया और करीब 40 हजार लोगों की जान चली गई। अगर वहां की स्थिति की बात की जाए तो इस तबाही की वजह से घरों में सड़े गले शव के अलावा और कुछ नजर नहीं आ रहा है। तो वहीं अब बीमारियां फैलने का खतरा भी बड़ चुका है। नजारा देख ऐसा लग रहा है कि मानों किसी देश ने परमाणु बम से हमला किया हो।
40 thousand people died due to floods in Libya : बता दें कि डर्ना शहर की आबादी करीब सवा लाख के आसपास थे लेकिन अब ये शहर पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है। चारों तरफ टूटी इमारतें, कीचड़, कारों के ऊपर लदी कारें दिख रही हैं। किसी को नहीं पता कि कीचड़ में पैर रखेंगे तो नीचे किसी का शव मिलेगा। इसी के साथ पूर्वी लीबिया में एंबुलेंस और आपातकालीन सेवा के महानिदेशक सलाम अल फरगानी ने गुरुवार देर रात घोषणा की और कहा कि डेरना को खाली कराया जा रहा है। अब केवल खोज और बचाव टीमों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
एक निजी रिपोर्ट के अनुसार विनाशकारी बाढ़ के बाद जो बांध टूटे हैं उसे लोग “मौत का बांध” नाम दे रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि बाढ़ ने उनके जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है। यह प्राकृतिक आपदा नहीं है, यह एक तबाही है। रिपोर्ट के अनुसार, हवा में लाशों की तेज़ गंध महसूस की जा रही है। इसके साथ ही तबाही की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उसमें मलबे के पहाड़, जर्जर हो चुकी कारें और सड़कों पर कतारों में रखे गए शव देखे जा सकते हैं। इसके साथ ही माना जा रहा है कि अनगिनत शव मिट्टी के नीचे दफ़न हैं।

Facebook



