सोमालिया में पिछले साल सूखे के कारण 43 हजार लोगों की मौत होने का अनुमान: रिपोर्ट

सोमालिया में पिछले साल सूखे के कारण 43 हजार लोगों की मौत होने का अनुमान: रिपोर्ट

सोमालिया में पिछले साल सूखे के कारण 43 हजार लोगों की मौत होने का अनुमान: रिपोर्ट
Modified Date: March 20, 2023 / 05:27 pm IST
Published Date: March 20, 2023 5:27 pm IST

नैरोबी, 20 मार्च (एपी) सोमालिया में पिछले साल सबसे लंबे समय तक चले सूखे के कारण 43 हजार लोगों की मौत होने का अनुमान है, जिनमें ज्यादातर बच्चे थे। एक नयी रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।

सोमालिया के ज्यादातर हिस्सों में सूखे के कारण होने वाली मौतों के बारे में पहली बार आधिकारिक घोषणा की गई है। पिछले साल के शुरुआती छह महीने में कम से कम 18 हजार लोगों की मौत होने का अनुमान है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र बाल एजेंसी ने ‘लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन’ द्वारा तैयार यह रिपोर्ट सोमवार को जारी की गयी, जिसमें कहा गया है, “मौजूदा संकट अपने अंत से काफी दूर है।”

 ⁠

एपी नरेश


लेखक के बारे में