Hong Kong Apartment Fire Video: यहां 44 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत.. बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, लापता लोगों की संख्या जानकार रह जायेंगे हैरान

Hong Kong Apartment Fire Video: सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के अनुसार, बीजिंग से चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आग पर काबू पाने और हताहतों की संख्या कम करने के लिए "पूरी मदद" करने का भरोसा दिया है। लोगों ने बताया कि आग भड़कने से पहले उन्हें अचानक तेज़ आवाज़ें सुनाई दीं। वह किस चीज की आवाज तजी, किसी को नहीं मालूम।

  •  
  • Publish Date - November 27, 2025 / 06:29 AM IST,
    Updated On - November 27, 2025 / 07:41 AM IST

Hong Kong Apartment Fire Video || Image- The Echo of Humanity

HIGHLIGHTS
  • ताई पो की ऊंची इमारत में भीषण आग
  • स्टायरोफोम से तेजी से फैली लपटें
  • 44 मौतें, 250 से अधिक लापता

Hong Kong Apartment Fire Video: हांग कांग: यहाँ ताई पो के में ऊंची आवासीय इमारतों में लगी भीषण आग में कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई। वही 250 से अधिक लोग लापता बताये जा रहे है।

Hong Kong Building Fire Viral Clip: स्टायरोफोम की वजह से लगी आग?

यह आग शहर में तीन दशकों में आई सबसे भीषण आपदाओं में से एक मानी जा रही है। बुधवार को ताई पो स्थित वांग फुक कोर्ट आवासीय परिसर में आग लग गई, और 32 मंजिला इमारत दस घंटे से ज़्यादा समय तक आग की लपटों और घने धुएँ से घिरी रही।
फायर ब्रिगेड के डाइरेक्टर एंडी येउंग यानकिन ने कहा कि अधिकारियों को जलती हुई इमारतों के अंदर स्टायरोफोम मिला, जिसके कारण आग और अधिक भड़क गई।

Hong Kong Residential Fire Video: सिर्फ बेसमेंट तक पहुँच पाए दमकलकर्मी

Hong Kong Apartment Fire Video: साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, स्टायरोफोम के कारण आग की लपटें गलियारों से तेज़ी से फैल गईं और कई मंजिलों पर स्थित फ्लैटों में आग लग गई। येउंग ने बताया कि बचाव कार्य के दौरान दमकलकर्मी केवल भूतल से ही अंदर जा सके क्योंकि गुरुवार तड़के तक कई मंजिलें जल रही थीं। उन्होंने बताया कि, एक ही समय में कई मंजिलों में आग लग गई थी। सुरक्षा सचिव क्रिस टैंग ने आग को भयावह बताया है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जाँच में पाया गया है कि इमारत की जाली और वाटरप्रूफ तिरपाल की वजह से आग तेजी से फैलता गया।

Hong Kong Apartment Blaze Viral Video: 888 अग्निशमन कर्मी तैनात

अभियान के लिए 888 अग्निशमन कर्मियों को तैनात किया गया था। येंग ने कहा कि पर्याप्त संख्या में कर्मचारी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि कर्मी धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ रहे है। वे सभी आग बुझाने और फंसे हुए लोगों तक पहुँचने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा, “हम आगे बढ़ रहे हैं और उम्मीद है कि हम जल्द से जल्द हर मंजिल को खाली कर देंगे।” अधिकारियों ने बताया कि 900 से ज़्यादा लोग मौजूद है। मरने वालों में एक दमकलकर्मी भी शामिल है और 29 घायल अस्पताल में भर्ती हैं। हांगकांग के नेता जॉन ली ने कहा कि पूरी जाँच शुरू होने से पहले बचाव, घायलों की मदद और राहत कार्यों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

Hong Kong Fire Incident CCTV Footage: तेज विस्फोट के बाद लगी आग

Hong Kong Apartment Fire Video: सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के अनुसार, बीजिंग से चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आग पर काबू पाने और हताहतों की संख्या कम करने के लिए “पूरी मदद” करने का भरोसा दिया है। लोगों ने बताया कि आग भड़कने से पहले उन्हें अचानक तेज़ आवाज़ें सुनाई दीं। वह किस चीज की आवाज तजी, किसी को नहीं मालूम।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. हांगकांग के ताई पो में आग कैसे लगी?

तेज धमाके के बाद आग फैली और स्टायरोफोम ने लपटें बढ़ा दीं।

Q2. इस आग में कितने लोगों की मौत हुई?

अब तक 44 लोगों की मौत और 250 से अधिक लापता बताए गए।

Q3. बचाव कार्य में कितने फायरफाइटर लगाए गए?

करीब 888 दमकलकर्मी लगाए गए जिन्होंने लगातार कई घंटे तक राहत कार्य किया।