इजराइली हमले में मदद के लिए प्रतीक्षारत 44 लोग मारे गये,लड़ाई में 56000 से अधिक की मौत:फलस्तीन

इजराइली हमले में मदद के लिए प्रतीक्षारत 44 लोग मारे गये,लड़ाई में 56000 से अधिक की मौत:फलस्तीन

इजराइली हमले में मदद के लिए प्रतीक्षारत 44 लोग मारे गये,लड़ाई में 56000 से अधिक की मौत:फलस्तीन
Modified Date: June 24, 2025 / 10:36 pm IST
Published Date: June 24, 2025 10:36 pm IST

दीर अल बलाह (गाजापट्टी), 24 जून (एपी) इजराइली सेना और ड्रोन ने मंगलवार तड़के दक्षिणी और मध्य गाजा में सहायता ट्रकों का इंतजार कर रहे सैकड़ों लोगों को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम 44 लोग मारे गए। फलस्तीनी चश्मदीदों एवं अस्पतालों ने यह जानकारी दी।

इस बीच, फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि गाजा में इजराइल के सैन्य अभियान में जान गंवाने वालों की संख्या 56,000 के पार पहुंच गयी है।

फलस्तीनियों एवं स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इजराइली सैनिक अक्सर भोजन इकट्ठा करने की कोशिश कर रही बेबस भीड़ पर गोलियां चलाते हैं। हालांकि, इजराइली सेना कहती है कि वह भीड़ को नियंत्रित करने के लिए केवल चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाती है।

 ⁠

मध्य गाजा में, तीन गवाहों ने बताया कि जब लोग वादी गाजा के दक्षिण में सहायता ट्रकों की ओर बढ़ रहे थे, तो इजरायली सेना ने गोलीबारी शुरू कर दी।

अहमद हलावा ने कहा कि टैंकों और ड्रोनों ने तब लोगों पर गोलीबारी की, ‘‘जब हम भाग रहे थे। कई लोग या तो शहीद हो गए या घायल हो गए।’’

इजराइल की सेना ने कहा कि वह घटना की समीक्षा कर रही है, जो नेत्ज़ारिम कॉरिडोर के पास हुई, यह सड़क उत्तरी और दक्षिणी गाजा को अलग करती है।

नुसीरत शरणार्थी शिविर में अवडा अस्पताल ने कहा कि 25 लोगों की जान गयी है, जबकि 146 अन्य घायल हुए हैं। अस्पताल ने बताया कि 62 लोगों की हालत गंभीर थी और उन्हें अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दक्षिणी शहर रफाह में, जब भीड़ ‘गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन’ द्वारा संचालित एक अन्य खाद्य वितरण स्थल तक पहुंचने की कोशिश कर रही थी, तब इजराइली सैनिकों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

नासेर अस्पताल और गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कम से कम 19 लोग मारे गए और 50 अन्य घायल हो गए।

इस बीच, फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सात अक्टूबर, 2023 को युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में इजराइल के 21 माह के सैन्य अभियान में 56,077 लोग मारे गए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि मृतकों में 5,759 ऐसे लोग हैं, जो 18 मार्च को इजराइल द्वारा दो महीने के युद्ध विराम को समाप्त कर लड़ाई फिर से छेड़ने के बाद मारे गए हैं।

उसने कहा कि इस युद्ध में 131,848 लोग घायल हुए हैं।

मंत्रालय ने मृतकों में नागरिकों एवं लड़ाकों का अंतर स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन उसका कहना है कि मृतकों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं।

इजराइल का कहना है कि 20,000 से अधिक हमास आतंकवादी मारे गए हैं।

हालांकि उसने इस दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया है, जबकि हमास ने अपने हताहतों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

इजराइल ने गाजा में अपना अभियान हमास के सात अक्टूबर, 2023 के हमले के बाद शुरू किया था।

हमास ने सात अक्टूबर, 2023 को दक्षिण इजराइल में धावा बोलकर लगभग 1,200 लोगों को मार डाला था तथा 251 अन्य लोगों को बंधक बना लिया था।

एपी

राजकुमार पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में