गाजा में सहायता केंद्र में 47 लोग घायल: संरा अधिकारी

गाजा में सहायता केंद्र में 47 लोग घायल: संरा अधिकारी

गाजा में सहायता केंद्र में 47 लोग घायल: संरा अधिकारी
Modified Date: May 28, 2025 / 01:57 pm IST
Published Date: May 28, 2025 1:57 pm IST

जिनेवा, 28 मई (एपी) गाजा में सहायता केंद्र पर भीड़ में मची भगदड़ में 47 फलस्तीनी घायल हो गए जिनमें से अधिकतर गोलीबारी में घायल हुए। संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

फलस्तीनी क्षेत्रों के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय के प्रमुख अजित सुनघे ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकतर लोग इजराइल की सेना की गोलीबारी के कारण घायल हुए हैं।

मंगलवार को फलस्तीनियों की भीड़ ने इजराइल और अमेरिका समर्थित एक फाउंडेशन द्वारा स्थापित नए सहायता वितरण केंद्र पर कब्जा कर लिया था। भीड़ ने बाड़ों को तोड़ दिया और ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) के एक पत्रकार ने इजराइल के टैंक से गोलाबारी और गोलीबारी की आवाज सुनी तथा एक सैन्य हेलीकॉप्टर से गोलीबारी करते देखा।

 ⁠

गाजा के सुदूर दक्षिणी शहर राफा के बाहर वितरण केंद्र को ‘गाजा ह्यूमनेटेरियन फाउंडेशन’ ने एक दिन पहले खोला था, जिसे इजराइल ने सहायता कार्यों के संचालन का जिम्मा सौंपा है।

संयुक्त राष्ट्र और अन्य मानवीय संगठनों ने नयी प्रणाली को यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि यह गाजा के 23 लाख लोगों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं होगी और यह प्रणाली इजराइल को आबादी को नियंत्रित करने के लिए भोजन को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति देती है।

उन्होंने इजराइली सैनिकों और आपूर्ति की मांग करने वाले जरूरतमंदों के बीच टकराव के जोखिम के बारे में भी चेतावनी दी।

इजराइल की लगभग तीन महीने की नाकाबंदी के बाद गाजा अकाल के कगार पर पहुंच गया है और फलस्तीनी भोजन के लिए तड़प रहे हैं।

एपी सुरभि नरेश

नरेश


लेखक के बारे में