जॉर्जिया में आव्रजन छापेमारी के दौरान 475 लोगों को हिरासत में लिया गया
जॉर्जिया में आव्रजन छापेमारी के दौरान 475 लोगों को हिरासत में लिया गया
सवाना (अमेरिका), पांच सितंबर (एपी) जॉर्जिया में आव्रजन अधिकारियों की छापेमारी के दौरान लगभग 475 लोगों को हिरासत में लिया गया। अमेरिका के गृह विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि जिस जगह छापेमारी की गयी, वहां दक्षिण कोरियाई ऑटो कंपनी हुंदै इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है।
गृह विभाग के तहत विशेष अधिकारी स्टीवन श्रैंक ने शुक्रवार को सवाना में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। हालांकि लोगों पर लगाये गये आरोपों की घोषणा नहीं की गई।
श्रैंक ने बताया, “यह कार्रवाई जॉर्जिया और अमेरिकी लोगों के लिए रोजगार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।”
सियोल में दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ली जेवूंग ने हिरासत में लिए गए दक्षिण कोरियाई नागरिकों की संख्या को ‘अधिक’ बताया हालांकि उन्होंने सटीक संख्या नहीं बतायी।
एपी जितेंद्र अविनाश
अविनाश

Facebook



