10 मिनट के अंदर आपस में टकराएं 49 वाहन, सड़क पर मच गई अफरातफरी, 16 लोगों की मौके पर मौत
10 मिनट के अंदर आपस में टकराएं 49 वाहन, सड़क पर मच गई अफरातफरीः 49 vehicles collided with each other within 10 minutes, 16 people died
Actor Harish Pangan passed away
बीजिंग : मध्य चीन के हुनान प्रांत में 10 मिनट के अंदर 49 वाहनों के आपस में टकराने पर कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 66 अन्य लोग घायल हो गए। एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी गई।
Read More : एक साथ सभी मंत्रियों ने दे दिया इस्तीफा, सियासी उठापटक के बीच संकट में आई यहां की सरकार
यह दुर्घटना शनिवार शाम चांगशा शहर में शुचांग-गुआंगझू राजमार्ग पर हुई। सरकार संचालित सीजीटीएन के न्यूज पार्टल ने खबर दी कि कुल 49 वाहन 10 मिनट के अंदर आपस में टकरा गए।
Read More : रिलीज के 11वें दिन भी जारी हैं ‘पठान’ का जलवा, पार किया कमाई का जादुई आंकड़ा, जाने अबतक का कलेक्शन
खबर में स्थानीय यातायात पुलिस विभाग के हवाले से कहा गया कि हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई और 66 अन्य घायल हो गए। इसमें कहा गया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से आठ की हालत गंभीर है।

Facebook



