गैस धमाके से दहला खदान, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी
गैस धमाके से दहला खदान, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी! 5 killed in Pakistan mine explosion
5 killed in Pakistan
कराची: 5 killed in Pakistan पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी सूबे बलूचिस्तान की एक कोयला खदान में हुए शक्तिशाली गैस विस्फोट में छह श्रमिकों की मौत हो गई। ‘डॉन’ अखबार की खबर के मुताबिक, यह विस्फोट शनिवार को हरनाई जिले के शाहरग कोयला क्षेत्र में स्थित कोयले की खदान में तब हुआ, जब मज़दूर वहां काम कर रहे थे।
Read More: खूबसूरती का जाल, Crypto-Queen ने दुनिया को यूं लगाया 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक का चूना!
5 killed in Pakistan विस्फोट के बाद खदान का एक हिस्सा ढह गया, जिससे सभी खनिक फंस गए। बचाव दल और आसपास के अन्य खनिक फंसे हुए लोगों की मदद करने और शवों को निकालने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। सभी पीड़ित स्वात के शांगला इलाके के रहने वाले हैं।
घटना के बारे में खान के मुख्य निरीक्षक गनी बलूच ने कहा कि गैस विस्फोट के बाद खदान में करीब 1,500 फुट नीचे आग लग गई, जिससे खदान का मुंह बंद हो गया। उन्होंने कहा कि बचाव दलों ने अब तक पांच शव बरामद किए हैं। अधिकारी ने कहा, ‘एक शव अब भी मलबे में दबा हुआ है।’ घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Facebook



