ब्रिटेन : भीड़ पर कार चढ़ाने की घटना में 50 घायलों का उपचार किया गया

ब्रिटेन : भीड़ पर कार चढ़ाने की घटना में 50 घायलों का उपचार किया गया

ब्रिटेन : भीड़ पर कार चढ़ाने की घटना में 50 घायलों का उपचार किया गया
Modified Date: May 27, 2025 / 09:01 pm IST
Published Date: May 27, 2025 9:01 pm IST

लीवरपूल (ब्रिटेन), 27 मई (एपी) लीवरपूल पुलिस ने मंगलवार को बताया कि एक दिन पहले प्रीमियर लीग चैंपियनशिप में शहर की फुटबॉल टीम की जीत की खुशी मना रहे लोगों की भीड़ में कार घुसाने की घटना में घायल 50 लोगों का अस्पताल में इलाज किया गया जबकि 11 लोग अभी भर्ती हैं।

मर्सिसाइड पुलिस की सहायक मुख्य कांस्टेबल जेनी सिम्स ने बताया कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है।

इससे पहले सोमवार को पुलिस ने बताया था कि 27 लोगों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि 53 वर्षीय कार चालक को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

खुफिया मामलों के मुख्य अधीक्षक कैरेन जौंड्रिल ने बताया कि चालक पर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने और नशे में वाहन चलाने का भी आरोप लगाया गया है।

एपी शफीक माधव

माधव


लेखक के बारे में