Salary Increase latest News Today: यहां 500 प्रतिशत वेतनवृद्धि को मंजूरी.. नेशनल असेम्बली के स्पीकर को मिलेंगे करीब 4 लाख रुपये की पगार..

जनवरी 2025 में, प्रधान मंत्री (पीएम) शहबाज शरीफ ने 1 जनवरी 2025 से प्रभावी सांसदों के लिए वृद्धि को मंजूरी दी थी।

Salary Increase latest News Today: यहां 500 प्रतिशत वेतनवृद्धि को मंजूरी.. नेशनल असेम्बली के स्पीकर को मिलेंगे करीब 4 लाख रुपये की पगार..

500 percent salary hike for Speaker of National Assembly || Image- Dawn news file

Modified Date: June 7, 2025 / 01:29 pm IST
Published Date: June 7, 2025 1:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आर्थिक संकट के बावजूद पाकिस्तान में स्पीकर और चेयरमैन की सैलरी में 500% बढ़ोतरी हुई।
  • अयाज सादिक और यूसुफ रजा गिलानी को अब 13 लाख पाकिस्तानी रुपये मासिक वेतन मिलेगा।
  • पहले ही सांसदों, मंत्रियों के वेतन में भारी बढ़ोतरी हो चुकी है, जनता में भारी आक्रोश।

500 percent salary hike for Speaker of National Assembly: इस्लामाबाद: राजनीतिक, आर्थिक अस्थिरता झेल रहे पाकिस्तान को अपने आम आवाम से कोई सरोकार नहीं रह गया है। देश की जनता एक तरफ महंगाई, बेरोजगारी जैसी भीषण समस्याओं से जूझ रही है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के हुक्मरान अपने वेतन बढ़ाने में मशगूल नजर आ रहे है। ताजा मामला पाकिस्तानी नेशनल असेम्बली के स्पीकर और सीनेट के चेयरमैन के सैलरी में हुए इजाफे से जुड़ा हुआ है।

Read More: पाकिस्तान और सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर सहमत

पाकिस्तानी मीडिया एआरवाई न्यूज के मुताबिक संघीय सरकार ने नेशनल असेंबली के स्पीकर और सीनेट के चेयरमैन के वेतन में 500 प्रतिशत की भारी वृद्धि को मंजूरी दे दी है।

 ⁠

Image

रिपोर्टों के अनुसार, नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक और सीनेट के चेयरमैन यूसुफ रजा गिलानी को अब 1.3 मिलियन पाकिस्तानी रुपये का मासिक वेतन मिलेगा। इससे पहले, दोनों उच्च पदस्थ संसदीय अधिकारी प्रति माह 205,000 पाकिस्तानी रुपये का वेतन प्राप्त कर रहे थे। संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह भारी वृद्धि 1 जनवरी 2025 से लागू होगी।

500 percent salary hike for Speaker of National Assembly: यह घटनाक्रम सरकार द्वारा राष्ट्रीय असेंबली के सदस्यों (एमएनए) और सीनेटरों के लिए मासिक वेतन में 519,000 पाकिस्तानी रुपये की वृद्धि को मंजूरी देने के पहले के निर्णय के बाद हुआ है।

इससे पहले, पाकिस्तान में संघीय मंत्रियों और राज्य मंत्रियों के वेतन में 140 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की गई थी, जो 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी होगी। जानकारी के अनुसार, संघीय मंत्रियों का मासिक वेतन 218,000 रुपये से बढ़ाकर 519,000 रुपये कर दिया गया, जिससे उनका वेतन संसद सदस्यों के बराबर हो गया।

Read Also: अमेरिका के लॉस एंजिलिस में संघीय अधिकारियों ने आव्रजन उल्लंघन करने पर 44 लोगों को गिरफ्तार किया

500 percent salary hike for Speaker of National Assembly: गौरतलब है कि, जनवरी 2025 में, प्रधान मंत्री (पीएम) शहबाज शरीफ ने 1 जनवरी 2025 से प्रभावी सांसदों के लिए वृद्धि को मंजूरी दी थी। एक संसद सदस्य को वेतन वृद्धि के बाद उनके खाते में कथित तौर पर लगभग 519,000 पाकिस्तानी रुपये प्राप्त हुए। सूत्रों के अनुसार, सांसदों के वेतन में बदलाव करने के लिए अधिकृत वित्त समिति ने 25 जनवरी को वेतन वृद्धि को मंजूरी दे दी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown