यूनान के क्रेते द्वीप में 5.2 तीव्रता का भूकंप

यूनान के क्रेते द्वीप में 5.2 तीव्रता का भूकंप

यूनान के क्रेते द्वीप में 5.2 तीव्रता का भूकंप
Modified Date: August 29, 2024 / 12:02 am IST
Published Date: August 29, 2024 12:02 am IST

एथेंस, 28 अगस्त (एपी) दक्षिणी यूनान के क्रेते में बुधवार को 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। इसमें किसी के घायल होने या नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

‘एथेंस जियोडायनामिक इंस्टीट्यूट’ ने बताया कि समुद्र के अंदर भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 7:29 बजे क्रेते और गावडोस द्वीप के बीच आया। इसकी गहराई 11.6 किलोमीटर थी।

अग्निशमन विभाग ने कहा कि उसे किसी के घायल होने या इमारतों को नुकसान पहुंचने की कोई प्रारंभिक रिपोर्ट नहीं मिली है।

 ⁠

(एपी) शुभम शोभना

शोभना


लेखक के बारे में