पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 526 नए मामले ,कुल मामले 301,481 हुए | 526 new cases of corona virus infection in Pakistan, total cases 301,481

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 526 नए मामले ,कुल मामले 301,481 हुए

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 526 नए मामले ,कुल मामले 301,481 हुए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : September 13, 2020/8:16 am IST

इस्लामाबाद,13सितंबर (भाषा) पाकिस्तान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 526 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,01,481 हो गयी है । स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार देश में छह लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है जिससे मृतक संख्या 6,379 हो गई है। वहीं 534 मरीजों की हालत गंभीर हैं।

आंकडों के अनुसार 289,429 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, जिनमें से 893 लोग एक दिन में ठीक हुए हैं।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अधिकारियों ने कुल 2,939,790 नमूनों की जांच की है, जिनमें से 31,411 नमूनों की जांच पिछले 24घंटे में की गई।

भाषा शोभना रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)