55 thousand Palestinians died in 20 months || Image- The Economist file
55 thousand Palestinians died in 20 months: येरुसलम: गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि इजराइल और हमास के बीच बीते 20 महीने से जारी युद्ध में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या बढ़कर 55 हजार के पार हो गई है।
#WATCH: The Palestinian death toll from the 20-month #Israel–#Hamas war has climbed past 55,000, the #Gaza Health Ministry said Wednesday #Palestine https://t.co/v38uODq8aC pic.twitter.com/XZ4Xe7IXOj
— Arab News (@arabnews) June 11, 2025
Read More: रूस में नवलनी के करीबी सहयोगी रहे एक व्यक्ति को 18 साल की जेल की सजा
इस बीच अस्पतालों ने बताया कि सहायता सामग्री लेने जा रहे कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई। हालांकि इन लोगों की मौत की परिस्थिति अभी स्पष्ट नहीं हुई है।
55 thousand Palestinians died in 20 months: इजराइली सेना ने बुधवार को कहा कि उसने मध्य गाजा में उन “संदिग्धों” की तरफ चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाईं, जो सैनिकों के लिए खतरा थे।
Raed Also: भारत के साथ अच्छे संबंध चाहता है बांग्लादेश, लेकिन हमेशा कुछ न कुछ गलत हो जाता है: यूनुस
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार युद्ध में अब तक 55 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं। हालांकि मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि युद्ध में कितने आम लोग और कितने लड़ाके मारे गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि युद्ध शुरू होने के बाद से 55,104 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,27,394 लोग घायल हुए हैं।