Israel-Hamas War News: 20 महीने में 55 हजार फिलिस्तीनियों की मौत.. इजरायल-हमास जंग को लेकर सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार युद्ध में अब तक 55 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं। हालांकि मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि युद्ध में कितने आम लोग और कितने लड़ाके मारे गए हैं।

Israel-Hamas War News: 20 महीने में 55 हजार फिलिस्तीनियों की मौत.. इजरायल-हमास जंग को लेकर सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा

55 thousand Palestinians died in 20 months || Image- The Economist file

Modified Date: June 12, 2025 / 12:28 pm IST
Published Date: June 12, 2025 12:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गाजा युद्ध में अब तक 55,104 फलस्तीनियों की मौत, महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक।
  • मध्य गाजा में संदिग्धों पर इजराइली सेना ने चेतावनी स्वरूप गोलीबारी की।
  • सहायता सामग्री लेने निकले 21 लोगों की रहस्यमय हालात में मौत, जांच जारी।

55 thousand Palestinians died in 20 months: येरुसलम: गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि इजराइल और हमास के बीच बीते 20 महीने से जारी युद्ध में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या बढ़कर 55 हजार के पार हो गई है।

इजरायल-हमास जंग में अब तक कितनी मौतें?

Read More: रूस में नवलनी के करीबी सहयोगी रहे एक व्यक्ति को 18 साल की जेल की सजा

इस बीच अस्पतालों ने बताया कि सहायता सामग्री लेने जा रहे कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई। हालांकि इन लोगों की मौत की परिस्थिति अभी स्पष्ट नहीं हुई है।

55 thousand Palestinians died in 20 months: इजराइली सेना ने बुधवार को कहा कि उसने मध्य गाजा में उन “स‍ंदिग्धों” की तरफ चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाईं, जो सैनिकों के लिए खतरा थे।

Raed Also: भारत के साथ अच्छे संबंध चाहता है बांग्लादेश, लेकिन हमेशा कुछ न कुछ गलत हो जाता है: यूनुस

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार युद्ध में अब तक 55 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं। हालांकि मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि युद्ध में कितने आम लोग और कितने लड़ाके मारे गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि युद्ध शुरू होने के बाद से 55,104 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,27,394 लोग घायल हुए हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown