LPG Cylinder Blast Pakistan: सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत.. धमाके के बाद मलबे में तब्दील हुई पूरी इमारत

पुलिस ने बताया कि यह घटना चक संख्या 271-आरबी में हुई, जहां एक जर्जर मकान की छत गिर गई, जिससे मलबे में दबकर मुहम्मद अकरम, उनकी पत्नी सादिया (35), उनके दो बेटे- इसरार (10) और वसीम (18), तीन बेटियां- असमा अकरम (12), नूर फातिमा (8), कशफ अकरम (4) और एक मेहमान रोबिना रियाज (35) घायल हो गए।

LPG Cylinder Blast Pakistan: सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत.. धमाके के बाद मलबे में तब्दील हुई पूरी इमारत

6 Killed in LPG Cylinder Blast in Pakistan || Image- IBC24 News File

Modified Date: June 7, 2025 / 01:43 pm IST
Published Date: June 7, 2025 1:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 1. मर्दन की इरुम कॉलोनी में सिलेंडर ब्लास्ट से दो मंजिला मकान मलबे में तब्दील।
  • 2. हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल।
  • 3. पुलिस और बचाव टीम ने शवों को निकालकर अस्पताल में पहचान और इलाज के लिए पहुंचाया।

6 Killed in LPG Cylinder Blast in Pakistan: इस्लामाबाद। पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक बड़ी घटना सामने आई है। यहाँ के मर्दन के इरुम कॉलोनी में गैस सिलेंडर विस्फोट में दो मंजिला मकान की छत गिर गई। जिससे मलबे के जद में आकर एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य घायल बताये जा रहे है।

Read More: पाकिस्तान और सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर सहमत

मृतकों में पति, पत्नी और परिवार के चार अन्य सदस्य शामिल हैं। सूचना पाकर बचाव अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और शवों और घायलों को इलाज और पहचान के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वही इससे पहले दिजकोट थाना क्षेत्र में छत गिरने की घटना में एक ही परिवार के आठ सदस्य घायल हो गए थे।

 ⁠

Read Also: अमेरिका के लॉस एंजिलिस में संघीय अधिकारियों ने आव्रजन उल्लंघन करने पर 44 लोगों को गिरफ्तार किया

6 Killed in LPG Cylinder Blast in Pakistan: पुलिस ने बताया कि यह घटना चक संख्या 271-आरबी में हुई, जहां एक जर्जर मकान की छत गिर गई, जिससे मलबे में दबकर मुहम्मद अकरम, उनकी पत्नी सादिया (35), उनके दो बेटे- इसरार (10) और वसीम (18), तीन बेटियां- असमा अकरम (12), नूर फातिमा (8), कशफ अकरम (4) और एक मेहमान रोबिना रियाज (35) घायल हो गए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown