Pakistan Latest News: बस-एम्बुलेंस में भीषण टक्कर.. 6 लोगों की दर्दनाक मौत, मुख्यमंत्री ने भी जताया शोक

‘रेस्क्यू 1122’ के प्रवक्ता के अनुसार, मोटरसाइकिल से टकराने से बचने की कोशिश में एक यात्री बस विपरीत दिशा से आ रही आपातकालीन सेवा की एंबुलेंस से टकरा गई।

  •  
  • Publish Date - August 22, 2025 / 06:19 AM IST,
    Updated On - August 22, 2025 / 06:33 AM IST

MP News। Photo Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • बस और एंबुलेंस की टक्कर में छह की मौत
  • चार रेस्क्यूकर्मी मौके पर ही मारे गए
  • हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल

Pakistan bus and ambulance collision: लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बृहस्पतिवार को एक यात्री बस और एंबुलेंस के बीच हुई टक्कर में चार बचावकर्मियों सहित छह लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह दुर्घटना लाहौर से लगभग 400 किलोमीटर दूर रहीम यार खान जिले में हुई।

READ MORE: Aaj Ka Rashifal: चमकने वाली है इन 6 राशि के जातकों की किस्मत, मां लक्ष्मी की कृपा से शुरू होगा शुभ समय

Pakistan bus and ambulance collision: ‘रेस्क्यू 1122’ के प्रवक्ता के अनुसार, मोटरसाइकिल से टकराने से बचने की कोशिश में एक यात्री बस विपरीत दिशा से आ रही आपातकालीन सेवा की एंबुलेंस से टकरा गई। उन्होंने कहा, ‘‘चार बचावकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दो की हालत गंभीर बताई गई है।’’ पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने घटना पर दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।