दी अल-बलाह (गाजा पट्टी), 20 मई (एपी) गाजा पट्टी में रात भर हुए इजराइल के हमलों में कम से कम 60 लोग मारे गए हैं। फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इजराइल ने हाल के दिनों में इस क्षेत्र में एक और बड़ा हमला किया है।
इजराइल का कहना है कि इन हमलों का उद्देश्य हमास द्वारा बंधक बनाए गए कई लोगों को वापस लाने के लिए उस पर दबाव डालना और समूह को नष्ट करना है।
एपी सुरभि मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)