ट्रंप प्रशासन पर रिपोर्ट को लेकर ‘60 मिनट्स’ में सियासी दबाव का विवाद, हटाई गई खबर आखिरकार प्रसारित
ट्रंप प्रशासन पर रिपोर्ट को लेकर ‘60 मिनट्स’ में सियासी दबाव का विवाद, हटाई गई खबर आखिरकार प्रसारित
वाशिंगटन, 19 जनवरी (एपी) अमेरिका के प्रसिद्ध टेलीविजन कार्यक्रम ‘‘60 मिनट्स’’ में रविवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा किए गए निर्वासन पर वह रिपोर्ट प्रसारित की गयी, जिसे एक महीने पहले अचानक समाचार कार्यक्रम की सूची से हटा दिया गया था।
इस फैसले ने राजनीतिक दबाव को लेकर ‘सीबीएस न्यूज’ के भीतर एक आंतरिक टकराव को जन्म दिया, जो सार्वजनिक रूप से सामने आ गया है। ‘60 मिनट्स’ सीबीएस न्यूज पर ही प्रसारित किया जाता है।
संवाददाता शैरिन अल्फॉन्सी ने अल साल्वाडोर की कुख्यात जेल में भेजे गए निर्वासितों पर आधारित अपनी रिपोर्ट में सीबीएस न्यूज की प्रधान संपादक बैरी वाइस के साथ हुए विवाद का कोई उल्लेख नहीं किया।
21 दिसंबर के एपिसोड से इस रिपोर्ट के हटाए जाने पर अल्फॉन्सी ने अपने ‘60 मिनट्स’ सहयोगियों से कहा था कि यह ‘‘संपादकीय नहीं, बल्कि राजनीतिक फैसला है।’’
वाइस का तर्क था कि रिपोर्ट में प्रशासन का पक्ष पर्याप्त रूप से नहीं दिखाया गया और अन्य मीडिया संस्थानों की पहले की रिपोर्टिंग को भी ठीक से शामिल नहीं किया गया।
रविवार को प्रसारित रिपोर्ट में ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों के कैमरे पर दिए साक्षात्कार नहीं थे, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस और गृह सुरक्षा विभाग के बयान शामिल किए गए, जो पहले के संस्करण में नहीं थे।
अल्फॉन्सी ने कहा कि नवंबर से ‘60 मिनट्स’ ने प्रशासन के प्रमुख अधिकारियों का साक्षात्कार लेने की कई कोशिशें कीं, लेकिन सभी अनुरोध ठुकरा दिए गए। उनके अनुसार, कैमरे पर आकर बयान देने से इनकार करना रिपोर्ट को दबाने की रणनीति थी।
एपी गोला मनीषा
मनीषा

Facebook


