अल साल्वाडोर में 6.1 तीव्रता का भूकंप

अल साल्वाडोर में 6.1 तीव्रता का भूकंप

अल साल्वाडोर में 6.1 तीव्रता का भूकंप
Modified Date: August 29, 2024 / 09:14 am IST
Published Date: August 29, 2024 9:14 am IST

सैन साल्वाडोर, 29 अगस्त (एपी) अल साल्वाडोर में बुधवार दोपहर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

बहरहाल, इस दौरान जान-माल का नुकसान होने की अभी तक कोई खबर नहीं मिली है।

साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायिब बुकेले ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि ला लिबर्टाड के पश्चिमी क्षेत्र के तट से 60 किलोमीटर दूर आए भूकंप ने अल साल्वाडोर के अधिकतर हिस्से को हिलाकर रख दिया। भूकंप बाद के दो झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 4.1 और 4.5 थी।

 ⁠

पड़ोसी देश ग्वाटेमाला में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

बुकेले द्वारा साझा की गई रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के बाद सुनामी का कोई खतरा नहीं था।

एपी

यासिर सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में