पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 640 नए मामले
पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 640 नए मामले
(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 20 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 640 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को इस महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 3,05,671 हो गई।
देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
इसने बताया कि इस अवधि में एक मरीज की मौत भी हो गई और इसके साथ ही देश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 6,446 हो गई है।
मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान में अब तक कोविड-19 के 2,92,303 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 562 की हालत गंभीर है।
सिंध में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,33,626 , पंजाब में 98,368, खैबर पख्तूनख्वां में 37,317, इस्लामाबाद में 16,126, गिलगित बाल्तिस्तान में 3,450 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 2,517 मामले में आ चुके हैं।
भाषा
राजकुमार नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



