चिली में 6.6 की तीव्रता का भूकंप, अर्जेंटीना में भी महसूस किये गये झटके
चिली में 6.6 की तीव्रता का भूकंप, अर्जेंटीना में भी महसूस किये गये झटके
सैंटियागो (चिली), 31 अक्टूबर (एपी) दक्षिण अमेरिकी देश चिली के उत्तरी तट पर मंगलवार सुबह 6.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिसके झटके पड़ोसी देश अर्जेंटीना के कई प्रांतों में भी महसूस किये गये। लेकिन जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
अधिकारियों ने कहा कि इस भूकंप के कारण सुनामी (समुद्री लहरों का खतरनाक स्तर तक उठना) का कोई खतरा नहीं है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की ओर से कहा गया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 9:33 बजे (12:33 बजे जीएमटी) पर आया और इसका केंद्र चिली के अटाकामा क्षेत्र के शहर हुआस्को से 42 किमी (26 मील) दक्षिण पश्चिम में था। भूकंप की गहराई 35 किलोमीटर थी।
चिली के राष्ट्रीय आपातकालीन कार्यालय ने किसी नुकसान की सूचना नहीं दी है वहीं चिली की नौसेना ने सुनामी की आशंका को खारिज कर दिया।
चिली प्रशांत महासागर के कथित ‘रिंग ऑफ फायर’ क्षेत्र में स्थित है और यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। वर्ष 2010 में, 8.8 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आई सुनामी में 526 लोगों की मौत हो गई थी।
एपी संतोष अविनाश
अविनाश

Facebook



