पापुआ न्यू गिनी में आए 6.9 तीव्रता के भूकंप के चलते तीन लोगों की मौत, 1000 मकानों को हुआ नुकसान
पापुआ न्यू गिनी में आए 6.9 तीव्रता के भूकंप के चलते तीन लोगों की मौत, 1000 मकानों को हुआ नुकसान
पोर्ट मोर्सबाय, 25 मार्च (एपी) पापुआ न्यू गिनी के पश्चिम क्षेत्र के एक दूरस्थ स्थान पर आए 6.9 तीव्रता के भूकंप के चलते से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 1,000 मकानों को काफी नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन की खबरों के अनुसार, भूकंप रविवार सुबह 6:20 बजे के आसपास अंबुंती शहर के निकट ईस्ट सेपिक क्षेत्र में आया, जो राजधानी पोर्ट मोर्सबाय से लगभग 756 किलोमीटर दूर है।
ईस्ट सेपिक प्रांत के गवर्नर एलन बर्ड ने रविवार को फेसबुक पर बताया कि आरंभिक अनुमानों के अनुसार क्षेत्र में 1,000 मकान तबाह हो गए हैं। यह क्षेत्र मार्च की शुरुआत से व्यापक बाढ़ से बेहाल है। बाढ़ से निपटने में जुटे स्थानीय आपात दल भूकंप के समय क्षेत्र में सक्रिय थे।
एपी जोहेब दिलीप
दिलीप

Facebook



