ट्रक के टायर फटने से बड़ा हादसा, 7 सैनिकों की मौत, कई की हालत गंभीर
ट्रक के टायर फटने से बड़ा हादसा, 7 सैनिकों की मौत, कई की हालत गंभीर! 7 soldiers killed in army truck accident
मनीला: 7 soldiers killed in army truck मध्य फिलीपीन में सेना का एक ट्रक टायर फटने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे सात सैनिकों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
7 soldiers killed in army truck पुलिस ने बताया कि बारिश के कारण ट्रक का टायर फट गया और वाहन पलटकर सड़क किनारे खड़े एक ‘सीमेंट मिक्सर’ से टकरा गया। मस्बते प्रांत के तटीय शहर उसॉन में रविवार रात हुए इस हादसे में सेना के सात अन्य जवान घायल भी हो गए। सैनिक सेना के एक शिविर से भोजन व अन्य सामग्री प्राप्त करने के बाद वापस अपनी टुकड़ी की ओर जा रहे थे।
क्षेत्रीय सेना कमांडर मेजर जनरल एलेक्स लूना ने बताया कि इनमें से कुछ सैनिक खुफिया जानकारी जुटाने के एक ‘मिशन’ से लौट रहे थे। पुलिस के जांच अधिकारी सार्जेंट लादिस्लाओ जुमाओ ने बताया कि ट्रक का पीछे वाला एक टायर फटने से वाहन पलट गया और सड़क किनारे खड़े एक ‘सीमेंट मिक्सर’ से टकरा गया। हादसे में किसी तरह की साजिश के काई सबूत नहीं मिले हैं।

Facebook



