Priyanka Gandhi on Gaza Attacks: हवाई हमले में 3 हजार बच्चों समेत 7 हजार लोगों की मौत, प्रियंका गांधी ने कहा- आखिर कितनी मौतों के बाद जागेगी सामूहिक चेतना?

Priyanka Gandhi on gaza attack: प्रियंका ने आगे कहा हिक कोई ऐसा अंतरराष्ट्रीय कानून नहीं, जिसे कुचला न गया हो। कोई ऐसी मर्यादा नहीं, जिसे तार-तार न किया गया हो। कोई ऐसा क़ायदा नहीं, जिसकी धज्जियाँ न उड़ी हों।

  •  
  • Publish Date - October 27, 2023 / 12:47 PM IST,
    Updated On - October 27, 2023 / 12:48 PM IST

Priyanka Gandhis Name in Money Laundering Case

israel hamas war update: नईदिल्ली। गाजा में हमास और इजराइल के सेना के बीच जारी हवाई हमलों में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। इस पर कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट कर काफी दुख जाहिर किया है। उन्होंने इस पर काफी चिंता जताई है, प्रियंका गांधी ने कहा कि ”गाजा में 7000 मनुष्यों की हत्या के बाद भी रक्तपात और हिंसा का दौर थमा नहीं। इन 7000 लोगों में से 3000 मासूम बच्चे थे।

read more: Ravi Shankar Prasad: ‘ईडी से परेशानी होती है तो भ्रष्टाचार मत करिए’, ED की तुलना कुत्ते से किए जाने पर केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान

प्रियंका ने आगे कहा हिक कोई ऐसा अंतरराष्ट्रीय कानून नहीं, जिसे कुचला न गया हो। कोई ऐसी मर्यादा नहीं, जिसे तार-तार न किया गया हो। कोई ऐसा क़ायदा नहीं, जिसकी धज्जियाँ न उड़ी हों। मनुष्यता की सामूहिक चेतना आख़िर और कितनी जानें चली जाने के बाद जागेगी, या ऐसी कोई चेतना अब बची ही नहीं?

Priyanka Gandhi on Gaza Attacks

इजरायल ने 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमले के बाद से गाजा में जमीनी हमले की योजना बनाई है, इसके लिए 3.5-4 लाख सैनिकों की तैनाती भी की गई है।

read more:  CM Shivraj attack on Kamal Nath: ‘दिग्विजय की चक्की ने कमलनाथ को ही पीस दिया..’, सीएम शिवराज का कमलनाथ पर बड़ा हमला 

बता दें कि गाजा पट्टी में हमास पर जारी बमबारी के को लेकर इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमास के सभी सदस्य मौत के करीब हैं, उन्होंने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि हमास का खात्मा करना और बंधकों को घर वापस लाना ही इजरायल का मुख्य लक्ष्य है। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, उनका देश अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है और गाजा में जमीनी आक्रमण करने की तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने राष्ट्रीय एकता की अपील करते हुए कहा, जमीन के ऊपर हों या नीचे, गाजा के अंदर हों या बाहर हमास के सभी सदस्यों की मौत करीब हैं।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत