रूस में टेकऑफ के मिनटों बाद गायब हुआ विमान, बर्फीले जगह में मिला मलबा, 71 लोगों की मौत

रूस में टेकऑफ के मिनटों बाद गायब हुआ विमान, बर्फीले जगह में मिला मलबा, 71 लोगों की मौत

रूस में टेकऑफ के मिनटों बाद गायब हुआ विमान, बर्फीले जगह में मिला मलबा, 71 लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: February 12, 2018 4:10 am IST

रूस के मास्को के पास रामेंस्की में एक विमान हादसा में 71 लोगों की मौत. विमान के टेकऑफ के कुछ मिनटों बार विमान हादसे का शिकार हो गया. स्थानीय समय के मुताबिक रविवार दोपहर ये हादसा हुआ है.

ये भी पढ़ें- राजधानी में आंधी-अंधड़ ने मचाई तबाही, तो राजिम कुंभ में मच गई भगदड़

      

 

ये भी पढ़ें- फिर आंदोलन की तैयारी में छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मी, किया अधिकार रैली निकालने का फैसला

रूसी अफसरों के मुताबिक विमान में सवार सभी लोग मारे गए हैं. विमान में 65 यात्रियों के साथ 6 चालक दल शामिल थे. हवा में उड़ान भरने के पांच मिनट बाद ही विमान गायब हो गया था. विमान का मलबा जहां मिला वो पूरा बर्फीला इलाका था. बर्फ में दबे मलबे के बीच ही शव बरामद किए गए हैं.

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में