आलू का साइज देखकर सब हैरान! बना World Record.. जानिए कितना है वजन
8 kg potato, everyone was surprised to see the size!
न्यूज़ीलैंड। एक रिटायर्ड कपल के बगीचे में अनोखा रिकॉर्ड बनने की तैयारी में है। दरअसल इस कपल ने अपने बगीचे से 2-3 किलो नहीं बल्कि कुल 7.7 किलोग्राम का एक आलू खोदकर निकाला है। माना जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा और आलू हो सकता है।
पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,126 नए केस, 266 दिनों में सबसे कम दैनिक मामले
इस जोड़े को भी नहीं पता था कि उनके बगीचे में दुनिया का सबसे बड़ा आलू पैदा हुआ है। कोलिन ने इसका का एक टुकड़ा खाने के बाद ये कंफर्म किया कि ये आलू ही है। आलू का वज़न 17.2 पाउंड यानि 7.8 किलोग्राम था। कपल ने इस अनोखे आलू की कुछ तस्वीरें फेसबुक पर शेयर कीं।
पढ़ें- छठ महापर्व पर 10 को सार्वजनिक अवकाश घोषित.. यहां के लिए सीएम ने किया ऐलान
कोलिन क्रैग ब्राउन और उनकी पत्नी डोना क्रैग ब्राउन अपने घर के बगीचे में काम कर रहे थे। तभी उन्होंने ज़मीन से आलू खोदना शुरू किया। चूंकि ये काफी बड़ा था, तो उन्हें थोड़ा अजीब लगा।
पढ़ें- पंथी नर्तक डॉ. राधेश्याम बारले को पद्मश्री सम्मान, सीएम बघेल ने डॉ. बारले को फोन कर दी बधाई
फिर बुजुर्ग जोड़े ने मिलकर उस जगह से मिट्टी निकालनी शुरू कर दी, लेकिन आलू तब भी बाहर नहीं आया. उसी वक्त कपल को ये समझ में आ गया कि ये कोई साधारण चीज़ नहीं है।
पढ़ें- शिक्षकों को सौगात, अब 15 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ मिलेगा वेतन.. वित्त विभाग ने दी मंजूरी
हाथ से खुदाई करके जब बात नहीं बनी तो कपल ने खुरपे से उस जगह को खोदना शुरू किया। आखिरकार उनके हाथ में भूरे रंग की चट्टान जैसा एक बड़ा टुकड़ा आया।

Facebook



